हमारे बारे में

बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड (एनएचपीसी लिमिटेड एवं यूपीनेडा का संयुक्त उपक्रम) का पंजीकरण दिनांक 02/02/2015 को किया गया था। कंपनी की स्थापना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन, तहसील कालपी, ग्राम – परासन में 50 मेगावाट के सौर ऊर्जा परियोजना की एकीकृत एवं कुशल योजना, संवर्धन तथा संगठन करना है तथा भविष्य में उसी स्थल पर इसकी स्थापित क्षमता का विस्तार करना है। इसके अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कंपनी को सौंपे गए अन्य सौर परियोजनाओं एवं अन्य परंपरागत तथा गैर-परंपरागत विद्युत परियोजनाओं का भी समग्र रूप से क्रियान्वयन करना है। इसमें योजना, अन्वेषण, अनुसंधान, डिजाइन, प्रारंभिक व्यवहार्यता एवं विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) की तैयारी, निर्माण, विद्युत उत्पादन, विद्युत गृहों एवं परियोजनाओं का संचालन एवं रखरखाव, पारेषण, वितरण, व्यापार तथा उत्पादित विद्युत की बिक्री से संबंधित सभी कार्य सम्मिलित हैं।

बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड (बीएसयूएल) का पंजीकृत कार्यालय लखनऊ में स्थित है, जिसका पता है: टीसी-43/वी, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ – 226010, उत्तर प्रदेश, भारत।

बीएसयूएल का जीएसटी नंबर: 09AAGCB2351N1ZG



व्यावसायिक आचार संहिता एवं नैतिकता

आचार संहिता (बोर्ड)

आचार संहिता (वरिष्ठ प्रबंधन)

 

वार्षिक प्रतिवेदन